प्रथम दिन आधे कर्ष की मात्रा का सेवन करे और २-२ दिन १-१ कर्ष बढ़ाते हुए १ पल तक दूध से सेवन करना चाहिए और पुनः आधे-आधे कर्ष घटाते हुये आधे कर्ष की मात्रा तक ले जानी चाहिए।
• इस प्रकार इसका प्रयोग एक मास तक करना चाहिए।
• इसके सेवन काल में अन्न का सेवन न करते केबल दूध पर ही रखना चाहिए।
NAK = नागबला कल्प
आमलकी रसायन
केवलामलक रसायन
इन तीनो मे अन्न का सेवन न करे